Posts

Showing posts with the label fundamental notes

आईपीओ क्या है। what is IPO(Input Process Output)?

* आईपीओ क्या है। what is IPO(Input Process Output)?  नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक  में हम सीखेंगे की आईपीओ किया होता है हमारे कंप्यूटर में और इसका किया काम होता है! जैसा की आप सभी लोग जानते हो की आज के इस युग में हम कंप्यूटर से इस तरहा जुड़ चुके हैं की हमे यदि कोई भी काम जल्दी में करना होता है तो हम उस समय या तो हम कंप्यूटर का सहारा या मोबाइल फोन का सहारा लेते हैं  चलिए आज हम जानते हैं की आईपीओ किया है। दोस्तों आईपीओ का पूरा नाम ( इनपुट प्रोसेस आउटपुट ) होता है, तो चलिए हम इसे एक साधारण एक्साम्प्ल से समझते हैं मान लिया जाये की आप अपने घर में बैठे हो और उसी समय आपके मम्मी या पापा आये और उन्होंने आपसे एक गलास पानी लाने को कहा और आपने पानी लाकर अपने पापा को दे दिया तो आप बताओ की आपने किया किया और आपके पाप ने आपको  दिया। चलिए कोई बात नहीं यदि आप नहीं समझे तो मैं आपको समझाता हूँ जैसे हीं आपके पापा ने आपको बोला की बेटा एक ग्लास पानी लाओ,  जो उन्होंने कहा बाह इनपुट हुआ और जब आप पानी लाने के लिये गए तब आपने उसका प्रोसेस किया और फिर पानी आपने अपने पापा...